Posts

Showing posts from February, 2019

एलओसी पर गोलाबारी, पाकिस्तान के 4 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एक चरमपंथी संगठन के शिविर पर हमले के बाद कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है. नियंत्रण रेखा पर कई जगह दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी की ख़बर है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक-दूसरे पर कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. मंगलवार की शाम को कोटली सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों की गोलाबारी में चार लोगों की मौत की ख़बर है. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर रवाकोट, भांबर, चाकोत, और कोटली में मशीनगनों से गोलियां चलाई और कई मोर्टार दागे. कोटली ज़िले में गोलाबारी का असर सबसे अधिक हुआ. नियंत्रण रेखा से लगे इसे सभी चार सेक्टर्स में भारी गोलाबारी हुई. भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के अखनूर, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का...

भारतीय कार्डिनल जो 'यौन शोषण पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाए'

कैथेलिक चर्च के सबसे वरिष्ठ कार्डिनल और इस सप्ताह वेटिकन में बाल उत्पीड़न सुधार पर आयोजित एक बड़े सम्मलेन के चार आयोजनकर्ताओं में से एक का मानना है कि वो अपने पास आए उत्पीड़न की शिकायतों को बेहतर तरीके से देख सकते थे. मुंबई के आर्चबिशप ओस्वल्ड ग्रेशस ने बीबीसी की एक पड़ताल के बाद दावा किया कि उन्होंने बाल शोषण के एक मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की और पुलिस को आरोपों की जानकारी नहीं दी थी. पीड़ितों और उनका समर्थन करने वालों का आरोप है कि भारत के सबसे वरिष्ठ पादरियों में से एक और वेटिकन में यौन शोषण पर सम्मलेन कराने वाले प्रमुख आयोजनकर्ताओं में शामिल कार्डिनल ओस्वल्ड ग्रेशस ने उत्पीड़न की उन शिकायतों को संजीदगी से नहीं लिया, जो उनसे की गई थीं. भारत के कैथेलिक ईसाइयों का कहना है कि पादरियों द्वारा यौन शोषण के बारे में कैथेलिक चर्च में डर और चुप्पी की संस्कृति रही है. जिन्होंने इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है, वो कहते हैं कि यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं थी. हमें दो अलग-अलग मामले मिले, जिसमें दावा किया गया कि तुरंत कार्रवाई और पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के मामले में कार्डिनल विफ...

जवानों की लाश पर सिद्धू की पहल और मोदी की चाय वाली राजनीति शुरू

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में 20 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ की बस पर आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के बाद इस मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रवक्ता के बीच हमारे न्यूज चैनल ‘आजतक’ पर तीखी बहस हुई. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे को घेरा तो वहीं कांग्रेस की प्रियंका चतुर्वेदी ने भी नरेंद्र मोदी के नवाज शरीफ से मिलने पर निशाना साधा. आजतक पर चर्चा के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इस हमले से मोदी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा होता है, जवान बॉर्डर पर शहीद हो रहा है और मोदी सरकार उन्हें जूते-कपड़े के पैसे भी नहीं देती है. उन्होंने कहा कि जब कश्मीर में सेना के जवान आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे थे, तो सरकार के मंत्री उरी फिल्म का प्रमोशन How’s the Josh के नारे लगाकर कर रहे थे. इस आरोप पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी है जिन्होंने हाल ही में अपने नेता नवजोत सिंह सिद्ध...

馬雅可夫斯基博物館出了什麽事?

我清楚記得第一次去莫斯科馬雅可夫斯 基博物館時的情形,就像是昨天。衣帽間有一位年齡不小的女員工為參觀的人存衣帽背包,正對著衣帽間一面巨大的形狀怪異的鏡子前豎著一摞變形的椅子。這可以算是頭盤, 訪客進入博物館後的奇妙體驗則是主菜。 花100盧布(15 便士/20美分)買張門票,你就進入了一個荒誕雜亂的世界,就像前衛藝術劇場的背景:傾斜的地板,巨大的椅子 、顛覆性的海報釘在牆上,貼的角度怪異,還 有一架古董飛機的殘骸從屋頂垂下來吊在半空。那感覺就像掉進了劉易斯·卡羅爾筆下的幻境,或者闖 入了20世界最受人愛戴的俄羅斯詩人之 一的大腦。這正是設計師的目的 博物館的中心是一閒小屋。1930年4月14日,馬雅可夫斯基在這個屋子裏飲彈自殺。這也是博物館裏唯一保留了正常面目的地方:一張收拾得整齊利 落的書桌,一幅列寧肖像,一部老式 電話,還有一個綠色玻璃罩臺燈。 沿著曲裏拐彎的過道向下走,兩邊是塗著鮮亮的黃、紅、綠色的牆,一路走來,沿途會經過巨大的餐刀餐叉、被革命宣傳手冊塞得滿滿溢出的變形櫃子,還有在半空懸浮著的桌子和一台留聲機。 這是我見過的最精靈古怪也最令人着迷的博 物館。1960年代,我還在那個城市上學,去了一次又一次,總也看不夠。 過了20年,我重囘莫斯科,興匆匆趕到那裏,卻發現博物館關門了。馬雅可夫斯基的塑像還在樓門前佇立,臨街的那些像鋸齒一樣嵌 入人行道的巨大的玻璃窗還在。 但博物館不在了。 莫斯科旅遊景點排行榜上,這個地方曾連續25年名列第二,僅次於紅場。後來,2013年的時候,博物館因爲樓房翻修而關門,那些妙不可言的展品 被一一拆除,運到城裏一個偏遠的角 落存放。 曾經被前衛藝術劇場布景和巨型家具佔據的空間, 現在空空蕩蕩,裏面只有厚厚的灰塵和碎 瓦礫。詩人自殺的小屋也被清空,上鎖,貼了封條,就跟當時一樣。俄羅斯首都最奇異的博 物館,世界最獨特的陳列品,如今只剩下記憶。 莫斯科市政當局說, 博物館還會重新開門 ,但對具體時間和形式卻含糊其辭。博物館的忠實主顧對此有自己的解釋,五花八門,有說是因爲腐敗的 權錢地產交易的,也有涉及博物館隔 壁大樓的陰謀論 — 那裏曾經是情報機構克格勃的總部。但這些説法都沒有確鑿證據。 有一點是清楚的,那就是普京總統的俄羅斯在重新擁抱傳統價值觀:東正教,家庭觀念,愛 國主義,而那個博物館代表和象徵...