एलओसी पर गोलाबारी, पाकिस्तान के 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के एक चरमपंथी संगठन के शिविर पर हमले के बाद कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया है. नियंत्रण रेखा पर कई जगह दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच गोलाबारी की ख़बर है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही एक-दूसरे पर कश्मीर से लगती नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का आरोप लगाया है. मंगलवार की शाम को कोटली सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों की गोलाबारी में चार लोगों की मौत की ख़बर है. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. गोलीबारी में कई लोग घायल भी हुए हैं. अधिकारियों के मुताबिक भारतीय सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पर रवाकोट, भांबर, चाकोत, और कोटली में मशीनगनों से गोलियां चलाई और कई मोर्टार दागे. कोटली ज़िले में गोलाबारी का असर सबसे अधिक हुआ. नियंत्रण रेखा से लगे इसे सभी चार सेक्टर्स में भारी गोलाबारी हुई. भारतीय सेना के मुताबिक पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के करीब संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. सेना ने दावा किया है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के अखनूर, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का...