70 देशों से कालेधन का सुराग मिलाः
हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित ख़बर में बताया गया है कि विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने की केंद्र सरकार की मुहिम को बड़ी कामयाबी मिली है. अख़बार ने शीर्षक लगाया है कि 70 देशों से कालेधन का सुराग मिला. ख़बर के मुताबिक आयकर विभाग को विदेशी लेन-देन से जुड़ी 30 हज़ार से ज़्यादा जानकारियां मिली हैं , जिसमें कई संदिग्ध बताई जा रही हैं. हालांकि विभाग यह भी मान कर चल रहा है कि सभी 30 हज़ार लेन-देन कालेधन की श्रेणी में नहीं होंगे. अख़बार लिखता है कि संदिग्ध लेन-देन को लेकर आयकर विभाग ने इनमें से क़रीब 400 लोगों को नोटिस भी भेजा है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने 80 से अधिक देशों के साथ वित्तीय लेन-देन की जानकारी साझा करने के अनुबंध किए हैं. स्विट्जरलैंड के साथ दिसंबर 2017 में यह करार हुआ था और उनसे जनवरी 2019 से जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी. रियल्टी कंपनी यूनिटेक के एमडी संजय चंद्रा और उनके भाई अजय को तिहाड़ जेल में लग्जरी सुविधाएं मिलने की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराज़गी जताई है. दैनिक भास्कर में प्र काशित समाचार के अनुसार अदालत ने गुरुवार को सवाल किया कि क्या जेल में समानांत...