जानवरों की तरह बच्चे पैदा करना देश के लिए हानिकारक: शिया नेता - पांच बड़ी खबरें
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत के 'दो बच्चों का नियम' वाले बयान की कड़ी में एक शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि आबादी पर नियंत्रण के लिए भारत में क़ानून लागू करना अच्छा होगा. समाचार एजें सी एएनआई के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश शिया वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष वसी म रिज़वी का कहना है, ''कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे का पैदा होना कुदरती प्रक्रिया है और इसमें दख़ल नहीं दिया जाना चाहिए. लेकिन जानवरों की तरह बच्चे पैदा करना समाज और देश के लिए हानिकारक है. आबादी प र काबू के लिए क़ानून लागू करना देश के लिए अच्छा होगा.'' इस बयान से कुछ दिन पहले आरएसएस प्रमुख मो हन भागवत ने उत्तर प्रदेश में ही एक कार्यक्र म में कहा था कि 'आरएसएस की आगामी योजना देश में दो बच्चों का क़ानून लागू कराना है.' आरएसएस प्रमुख भागवत का कहना था कि ये योजना आरएस एस की है, लेकिन इस पर कोई भी फ़ैसला सरकार को लेना है. आंध्र प्रदेश की होंगी तीन राजधानियां आंध्र प्रदेश विधानसभा ने विपक्ष के भारी विरोध के बीच उस विधेयक को मंज़ूरी दे दी है जिसमें रा ज्य की तीन र...