CAFE COFFEE DAY के मालिक वी जी सिद्धार्थ लापता
भारत की सबसे बड़ी कॉफ़ी चेन कैफ़े कॉफ़ी डे जिसे सीसीडी के नाम से भी जाना जाता है, इस कंपनी के मालिक वी जी सिद्धार्थ के लापता होने की ख़बर है. वी जी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद भी हैं. वे सोमवार रात से लापता बताए जा रहे हैं. अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या के मक़सद से नदी में छलांग ली है. फिलहाल मैंगलोर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि वी जी सिद्धार्थ अपनी कार में बैठकर मैंगलोर के बाहरी इलाके तक गए और वहां नेत्रावती नदी के नज़दीक पहुंचने पर उन्होंने ड्राइवर से कार रोकने को कहा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ''उन्होंने ड्राइवर से चले जाने के लिए क हा और बताया कि वो पैदल चलकर आएंगे.'' इसके काफ़ी देर बाद तक जब वी जी सिद्धार्थ लौटकर नहीं आए तो ड्राइवर ने इसकी सूचना बाक़ी लोगों को दी. पुलिस ने बताया कि उनके मोबाइल पर कॉल किया ग या लेकिन वह स्विच ऑफ़ आ रहा है. मैंगलोर के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया है कि दो टीमों को नदी में खोजी अभियान के लिए भेजा गया है. सीसीडी की पूरे भारत में लगभग 1,750 कैफ़...