इस फेस्टिव सीज़न में 'Bar Code' मचा देगा एंटरटेनमेंट का 'Hungama'
मुंबई, (पार्टनर कंटेंट) l आज के दौर में वेब सीरीज़ का बढ़ता वर्चस्व हर उम्र के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इंटरनेट पर एक के बाद एक कई बड़े नाम दर्शकों को बेहतरीन कार्यक्रमों की सौगात दे रहे हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है HungamaPlay, जो अपने बेहतरीन ऑरिजनल शोज़ की वजह से दर्शकों के बीच बेहद ही पसंद किया जा रहा है। H ungama Play ने हाल ही में 'Bar Code' ड्रामा सीरीज़ लॉन्च की है, जिसे लॉन्च के साथ ही दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। HungamaPlay के 'Bar Code' ड्रामा सीरीज़ की बात की जाए तो ये शो दो दोस्तों साहिल और विक्की की कहानी है जो एक वक़्त पर अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ने मिलकर एक नाइट क्लब 'Vibe' की शुरुआत की। लेकिन इस नाइट क्लब की कामयाबी के साथ ही इन दोनों की दोस्ती में दरार आने लगी। साहिल और 'Vibe' से अलग होने के बाद विक्की ने अपना खुद का नाइटक्लब 'Rehab' खोला। उसके बाद ये दोनों एक दूसरे के ऐसे दुश्मन बन गए,जो एक दूसरे को बर्बाद करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इन दोनों की दुश्मनी सिर्फ़ बिज़नेस तक ह...